मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए एमसीएमसी समिति गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने बताया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निहित प्रावधानों के अनुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिये प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के संभावित दुरुप्रयोग पर नियंत्रण करने एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिये आयोग के प्रावधानों के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) समिति गठित की गई है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर अध्यक्ष, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व अनुभाग छतरपुर सदस्य और जिला जनसंपर्क अधिकारी छतरपुर सदस्य-सचिव के दायित्व अनुरूप आयोग के प्रावधानों के अनुसार मॉनीटरिंग एवं क्रियान्वयन करेंगे।
No comments