झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया |
महान वीरांगना बुंदेलखंड की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर फ्रांस एवं इटली में उनकी जीवनी पर परिचर्चा एवं 75 वे अमृत महोत्सव पर स्कूली बच्चों को जिसमें भारतीय मूल के एवं इटालियन मूल के बच्चों ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया |
फ्रांस में कार्यक्रम के संयोजक श्री सुरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम का आयोजन तुलूस शहर में किया | जिसमें दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के विद्यार्थियों एअरबस कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने तथा इंडियन इन तुलूस विश्वविद्यालय के भारतीयों ने भाग लिया | वहीं इटली के रोम के नजदीक ला क्वी ला के रोमन शहीद स्थल पर पंडित श्री सुधीर कृष्ण शर्मा जी ने भारतीय इतिहास के प्रोफेसर एवं भारतीय संस्कृति तथा पुरातत्व के विद्यार्थियों को महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर अपने उद्बोधन मैं कहा कि भारत में स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा उन्होंने अपने मन के दुखद उदगार को बताते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का वलिदान भारत में नारी शक्ति के रूप में मनाया जाता है उनकी दुखद मौत के लिए जिम्मेदार राजघराने आज भी भारतीय राजनीति में उपस्थित हैं जो कि भारतीय मातृशक्ति के लिए एक दुखद विषय है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे एवं ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि तथा भारतीय संस्कृति के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया |
No comments