ads header

Breaking News

आचार्यश्री को तीर्थक्षेत्र की ओर से सुरेश जैन व न्यायमूर्ति विमला जी ने चढाया श्रीफल तो पृकृति ने समर्पित किया आमफल

     (राजेश रागी)

भोपाल । प्रदेश की राजधानी मुख्यालय के लालघाटी , जैन नगर स्थित नंदीश्वर दिग.जैन मंदिर परिसर आम्रकुंज मे विराजमान आचार्य द्वय श्री विभव सागर जी महाराज तथा श्री विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ को जैन तीर्थ नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस व न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन ने दर्शन करते हुए श्रीफल भेंट किया और तीर्थ क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया , उसी समय प्रकृति ने भी दोनों आचार्यश्री के चरणों में पके हुए आमफल वृक्ष से गिराकर समर्पित किए , जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर आचार्यश्री को नतमस्तक हो नमोस्तु कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी एवं संरक्षक व प्रदेश के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विजय चौधरी, इंजी. पंकज जैन, जैन तीर्थ आहार जी के अध्यक्ष महेंद्र बड़ागांव टीकमगढ़ तथा बड़ागांव तीर्थ सहित अनेक श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे जिन्होंने भी आशीर्वाद प्राप्त किया।


No comments