ऑटो पलटने से गई जान
बक्सवाहा/ बक्सवाहा थाना क्षेत्र के जुझारपुरा गांव के छतरपुर दमोह हाईवे मुख्य मार्ग पर ऑटो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं ऑटो चालाक मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही बक्सवाहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धन सिंह नलबाय ने बताया कि देवकी लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी गड़ीसेमराअपने घर से बिना नंबर की ऑटो में बक्सवाहा बाजार करने के लिए आ रहा था जो आनियंत्रित हो कर जुझारपुरा गांव में पलट गई जिसमें सवार देवकी लोदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
No comments