वर्षानुरूप हो सभी व्यवस्थाएं: कलेक्टर कलेक्टर ने एफएलसी, स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्र का किया निरीक्षण वॉटर फ्रूफ टेंट लगाने के निर्देश सुगम हो प्रवेश एवं निकास द्वार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर निर्वाचन संबंधी तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुरानी तहसील छतरपुर में ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा निर्वाचन स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण स्थल एवं शहर के क्रमांक 1 स्कूल में मतगणना स्थल एवं क्र. 123 से 126 बूथ केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी श्री सचिन शर्मा, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. चौहान, एएसपी श्री विक्रम सिंह, एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, पीओडूडा श्री ओ.पी.एस भदौरिया सहित सहित पुलिस अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बरसात को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को वर्षानुरूप व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर वॉटर फ्रूफ टेंट लगाए जाएं तथा सभी मूलभूत एवं आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ रहे। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों एवं अन्य संबंधित स्थल बारिश के कारण बिल्कुल भी प्रभावित न हो, जिसके लिए ईई पीडब्लूडी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रों के प्रवेश एवं निकास द्वार व्यवस्थित प्लॉन किये जाए जिससे आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
No comments