दद्दा जी इंटरनेशनल कळचर सेंटर में शुभ मंगलवार को पूर्णमासी का त्यौहार बुंदेली रीति रिवाज से सनातन प्रेमियों ने मनाया
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गृहस्थ संत ब्रह्मलीन पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के इटली की राजधानी रोम के नजदीक ला क्वी ला की पहाड़ी पर स्थित दद्दा जी इंटरनेशनल कळचर सेंटर में शुभ मंगलवार को पूर्णमासी का त्यौहार बुंदेली रीति रिवाज से सनातन प्रेमियों ने मनाया तथा कन्या पूजन, पृथ्वी पूजन कर विश्व में शांति एवं स्वस्थ जीवन हेतु ध्यान एवं योग चंद्रमा के प्रकाश की उपस्थिति में महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ संपन्न हुआ | कार्यक्रम के संयोजक पर्यटन विशेषज्ञ योग आचार्य पंडित सुधीर कृष्ण शर्मा जी ने उपस्थित सनातन प्रेमियों को दद्दा जी के एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के तथा भगवान श्री रजनीश ओशो को बुंदेली धरती से मिली आध्यात्मिक ऊर्जा का व्याख्यान किया | बुंदेलखंड में चल रहे ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यों एवं राजयोग के बारे में भी बताया | उपस्थित सभी योग एवं सनातन प्रेमियों ने बुंदेलखंड के खजुराहो के पास उपस्थित हनुमत उपासक बागेश्वर धाम के संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को इंग्लैंड की संसद में मिले सम्मान के लिए बधाई पत्र तथा शुभकामनाएं प्रेषित की | कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती क्यारा ने बताया यह आध्यात्मिक योग एवं आयुर्वेद की नव दिवसीय ज्ञानशाला रोम में विश्व योग दिवस के दिन संपन्न होगी जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय मूल इस्कॉन हरे कृष्णा हरे रामा के सदस्य, सिख समुदाय के सदस्य, ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के सदस्य, ओशो भक्त, तथा इटालियन मूल के सनातन प्रेमी शामिल होंगे योगी शर्मा जी की इस आध्यात्मिक यात्रा में वेनिस, मिलान त्रिविजो, पदोवा, तुरीनो आदि शहरों में भी योग एवं आयुर्वेद के कार्यक्रम होंगे |
No comments