प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया के पुनरीक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मदन सिंह ठाकुर द्वारा बुधवार को राजनगर में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जा रही नाम-निर्देशन प्राप्त वापसी को कार्यवाही का निरीक्षण किया गया एवं स्ट्रांगरूम, निर्वाचन सामग्री प्राप्ति एवं वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान केंद्र पहरापुरवा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में निर्वाचन संबंधित समस्त कार्यवाहियां पूर्ण करने को कहा।
No comments