जिला स्तरीय सारणीकरण 15 जुलाई को जिला पंचायत के सदस्य पद के लिये होगी मतों की गणना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था. निर्वा.) श्री संदीप जी आर ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में जिला पंचायत छतरपुर के सदस्य पद के लिये मतों की गणना का जिला स्तरीय सारणीकरण 15 जुलाई को जिला पंचायत छतरपुर सभाकक्ष के प्रातः 10ः30 बजे से होगा।
सारणीकरण हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। श्री विनय द्विवेदी संयुक्त कलेक्टर छतरपुर को टेबल क्रमांक 01 की जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 1 से 11 के लिये सहा. रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। क्रमांक 02 की जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 12 से 22 के लिये अशोक अवस्थी सहा. रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। दोनों टेबिल के लिये 1-1 सुपरवाईजर और 4-4 सारणीकरण सहायक बनाये गये है। ऑनलाइन प्रविष्टि के लिये 3 सदस्यीय आईटी टीम गठित की गई है।
No comments