पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने 23 लें कारगिल दिवस पर किया वृक्षारोपण शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया नमन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घूरडांग में मेधावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान
सतना 26 जुलाई।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा कक्षा 10वीं एवं 11वीं कक्षा में अपने विद्यालय व शहर का मान बढ़ाने के लिए उन प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया।
सर्वप्रथम सेवा न्यास का उद्देश्य एवं गतिविधियों का उल्लेख करते हुए न्यास के कार्यालय प्रमुख महेंद्र तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों तक न्यास परिवार की सेवाएं पहुंच रही हैं। गांव गरीब परिवार इलाज के लिए बड़े शहर नहीं जा पाते थे, ऐसे परिवारों के लिए मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल को सतना में ला रहे हैं।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जा रहा है। ऑनलाइन के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मरीज अपना पंजीयन करवाएं।
ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से किए गए वृक्षारोपण की देखभाल प्रतिदिन की जाती है। आप अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ पर एक वृक्ष रोपण करने का संकल्प अवश्य लें।
छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह के साथ सम्मान को ग्रहण किया। उनके चेहरे खुशियों से खिल उठे।
विद्यालय प्रभारी प्राचार्य रामसुख वर्मा एवं न्यास कार्यकर्ताओं द्वारा श्रुति गौतम, शिवम कुशवाहा, रिया त्रिपाठी एवं ज्ञान प्रकाश कुशवाहा, ज्योति कोरी, प्रिया गौतम, शुभी पांडे, राजवीर सूर्यवंशी, रानी चौरसिया ने उच्चतम अंक प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही प्रभारी प्राचार्य रामसुख वर्मा को छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा व उच्च संस्कार प्रदान करने के लिए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उनका सम्मान किया गया।
मेधावी छात्र छात्राओं ने खुशियों का इजहार करते हुए सेवा न्यास परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व किया नमन
सेवा न्यास की स्वच्छता प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आज विजय दिवस है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था और 60 दिनों तक चला था 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ ।इसमें भारत विजयी हुआ।कारगिल विजय दिवस, युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आज उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हैं।
सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्टाफ एवं न्यास परिवार कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
न्यास की स्वच्छता प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि मानवता से बढ़कर और कोई दूसरा धर्म नहीं है। सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के मार्गदर्शन में न्यास की गतिविधियों का संचालन हो रहा है। आपके शहर सतना में आगामी 6 एवं 7 अगस्त को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में मेदांता मेडिसिटी सह प्रायोजक पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 18 वॉं निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आर्थिक अभाव के कारण जो मरीज दिल्ली जाकर अपना इलाज नहीं करवा सकते हैं, ऐसे मरीजों के लिए निशुल्क आठ प्रकार की फ़्री जॉंजें चेकअप कैंप में पहुंचकर करा सकते हैं। सभी महानुभावों से अपना हेल्थ चेकअप करवा कर लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन राजेश त्रिपाठी नीलू ने किया।आभार सांस्कृतिक अभियान प्रमुख विजय दुबे ने व्यक्त किया।
इनकी रही उपस्थिति
प्राचार्य राम सुख वर्मा, रामकिशोर, दिनकर, ज्योति तिवारी, सीता सिंह, अर्चना पांडे, अरुण प्रताप सिंह, शिवम् माली, बृजेश सिंह, शिवम शुक्ला, नितिन मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।
No comments