ads header

Breaking News

बक्स्वाहा में दर्ज हुई 23.6 मिमी वर्षा

 जारी मानसून सत्र में छतरपुर जिले बक्स्वाहा में 6 जुलाई की प्रातः 8 बजे तक 23.6 मिमी, छतरपुर में 9.8 तथा नौगांव में 2.6 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है तो वही लवकुशनगर, बिजावर, राजनगर, गौरिहार और बड़ामलहरा में वर्षा नहीं हुई है। जबकि गतवर्ष 1 जून से 6 जुलाई की अवधि में 123.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।


No comments