आभार रैली में वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे का वार्ड वासियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत रैकवार मोहल्ले के लोगों ने फलों से किया तुलादान
छतरपुर । नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 40 के पार्षद प्रत्याशियों के परिणाम सामने आने के बाद नवनियुक्त पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में आभार रैली निकाली जा रही है इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 34 से विजय हुए कांग्रेस पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे शिवहरे के समर्थकों द्वारा आस्था के केंद्र मोटे के महावीर मंदिर के 125 किलो लड्डुओं का भोग लगाया गया और फिर एक विशाल आभार रैली निकाली गई जो वार्ड की शांति नगर, रामाजी नगर, विष्णु विहार, सनसिटी कालोनी, रैकवार मोहल्ला, चौबे कॉलोनी ,न्यू कॉलोनी, पहुँची जहां वार्ड के लोगों ने अपने पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे का गर्मजोशी से जगह जगह स्वागत किया। स्वागत के दौरान वार्ड की माताओ,बुजुर्गो एवं युवाओं ने फूल मालाएं पहनाई तिलक किया और अपने भाई एवं बेटे अधिवक्ता सुशील शिवहरे को आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे का रैकवार मोहल्ले के युवा रामचंद्र कुशवाहा, राकेश रैकवार, रवि रैकवार, सोनू रैकवार एवं उनकी टीम और मोहल्ले वासियों के द्वारा फलों से तुलादान किया गया। वार्ड पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे की आभार रैली में वार्ड के प्रमुख व्यक्तियों के अलावा युवा एवं मित्र मंडल उपस्थित रहा।
No comments