आपके शहर सतना में आ रही है मेदॉंता अस्पताल गुड़गाँव के डाक्टरों की टीम। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पिछले वर्षों की भाँति आगामी 6 और 7 अगस्त शनिवार-रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण नगर सतना में होगा मेदॉंता अस्पताल। *
प्रिय नगर वासियो,
*आपके शहर सतना में आ रही है मेदॉंता अस्पताल गुड़गाँव के डाक्टरों की टीम। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पिछले वर्षों की भाँति आगामी 6 और 7 अगस्त शनिवार-रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण नगर सतना में होगा मेदॉंता अस्पताल। *
जिसमें हार्ट संबंधित रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी एवं जोड रोग, सॉंस की बीमारी, पेट संबंधी बीमारी के विश्व प्रसिद्ध डाक्टरों से मुफ़्त परामर्श कर जॉंचें करा सकते हैं। सभी जाँचें बिलकुल फ़्री होंगी। चलती फिरती बस में बना है मेदॉंता का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल।
* पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस मल्टी स्पेश्यियलिटी हैल्थ चैक अप कैंप में आठ प्रकार की जॉंचें होंगी बिलकुल फ्री। *
ब्लड प्रेशर, ई.सी. जी., सुगर, तीन माह की सुगर की जॉंच, हड्डी रोगों की जॉंच, छाती का एक्स-रे, महिलाओं के स्तन कैंसर की जॉंच, फेंफडों की जॉंच, सब फ़्री में होगी और वह भी विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरूग्राम दिल्ली की टीम द्वारा।
*पहले आयें- पहले पायें। भीड़ से बचने हेतु सेवा न्यास की वेबसाइट www. nyas.gpmsevanyas.org पर आन लाइन रजिस्ट्रेशन करायें व अपना एपाइंटमेंट पक्का करायें। *
आयोजक: पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास, बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना (म.प्र.)
No comments