कोविड-19 टीकाकरण में प्रिकॉशन डोज के अन्तराल की अवधि को 9 माह से कम कर 6 माह कर दिया गया है। डायरेक्टर (टीकाकरण) एन.एच.एम डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रिकॉशन डोज की पात्रता के लिए कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 माह अथवा 26 सप्ताह की अवधि का अंतराल होना आवश्यक है।
No comments