8 अपराधियों को किया जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिले के 8 आदतन अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आगामी 10 जुलाई से 6 महीनों के लिये प्रभावशील रहेगी।
जारी आदेशानुसार सुरेश उर्फ सुरिया कुशवाहा तनय चुनुवा, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चुरारन थाना बमीठा, धीरज सिंह बुन्देला तनय वीरसिंह, उम्र 49 निवासी ग्राम दौरिया थाना नौगांव, लाल सिंह खंगार तनय बाबूलाल, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना किशनगढ़, निक्की लासुन उर्फ विशाल चौरसिया तनय महेशचन्द्र, उम्र 22 वर्ष निवासी एवं थाना महाराजपुर, बृजेन्द्र यादव तनय भुल्ला उर्फ भोला यादव, उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झींझन थाना नौगांव, सीताराम यादव तनय पूरन यादव, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चिरवारी थाना अलीपुरा, जाहर सिंह यादव तनय पूरन सिंह, उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम छापर थाना सटई, कल्लू लोधी तनय भैयन लोधी, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पटनहा मुहल्ला पिपट थाना पिपट को जिला बदर किया गया है। प्रसारित आदेश के अनुसार आगामी 10 जुलाई शाम 5 बजे से 6 माह की अवधि के लिए छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुये जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्काषित (जिला बदर) किये गये है।
No comments