आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्ची व एक महिला सहित एक पुरुष गंभीर रूप से घायल
ईशानगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया में आज दोपहर 02 बजे के लगभग सेला पुरवा मे आकाशीय बिजली मुना रैकवार के घर के पीछे आकाशीय बिजली गिरने से चार व्यक्ति हुए घायल जिसमे पार्वती रैकवार पति प्रेमलाल रैकवार उम्र 50वर्ष चिंतमन पिता प्रेमलाल 21वर्ष वन्दना पिता मुन्ना रैकवार 17वर्ष रोहणी पिता काशीराम रैकवार 12 घायल हुए आकाशीय बिजली गिरने के बाद करीब 02 घंटे तक नही ली किसी ने सुध हंड्रेड डायल की मदद से घायल व्यक्तियों को ईशानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर घायल व्यक्तियों का उपचार जारी। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे तो वही ड्यूटी पर मौजूद नर्सों द्वारा घायलों का इलाज किया गया।
No comments