बिजावर नयाताल मार्ग पर स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की दो नाबालिग छात्रा हुई लापता
नयाताल मार्ग पर स्थितअनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में रह रही दो नाबालिग छात्राएं हुई लापता कल मॉडल स्कूल में पढ़ने गई थी दोनों छात्राएं और सिर दर्द का आवेदन देते हुए वापस छात्रावास लौट रही थी। मॉडल स्कूल के शिक्षक ने छात्रावास अधीक्षिका से बात कर दी थी छुट्टी मगर अधीक्षिका बेबी संसिया ने छात्राओं को लेने किसी को नही पहुचाया ।पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राएं 15 वर्षीय ग्राम पठारी खुर्द की लापता हुई ।बिजावर पुलिस मामला दर्ज कर दोनों छात्राओ की तलाश में जुटी।
संवाददाता सुशील गुप्ता
बिजावर
8878202808
No comments