अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदरी इकाई की बैठक संम्पन्न
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदरी की बैठक आगामी कार्यक्रम, अभियान की योजना हेतु मंदिर परिसर में संम्पन्न हुई। विभाग संयोजक श्रीराम रिछारिया ने बताया कि देश भर में पौधारोपण हेतु 1 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य लिया गया हैं, इसी के साथ बांदरी नगर में पौधा लगाने हेतु विद्यालय परिसर, महाविद्यालय परिसर, सार्वजनिक स्थान, मंदिर परिसर लगाने वृक्षमित्र बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कर पौधारोपण करेंगे। तीन अगस्त को विद्यालय में पौधरोपण का आयोजन होगा और आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव एवं विद्यार्थी परिषद को 75 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य पर एक गावं - एक तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त को विशाल तिरंगा रैली नगर में निकाली जाएगी। संगठन के विस्तार हेतु योजना बनाई गयी। इस दौरान अंशुल यादव, अनुराग श्रीवास, शुभ मडोतिया, नीतेश शर्मा, हरि यादव, मोहित चंदेल, दीपक पाल, अमित नामदेव, भानु, राममिलन यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी
No comments