अधिकारियों ने किया अल्पविराम
छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों द्वारा 1 घंटे का अल्पविराम किया गया। कलेक्टर संदीप जी आर एवं अपर कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान सहित जिले के एसडीएम भी उपस्थित थे। आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति लखन असाटी ने इस आयोजन में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर परिवर्तन की पहल सेंटर पंचगनी पुणे से पूर्णकालिक कार्यकर्ता हिमांशु भारत और विप्लव महतो के साथ आनंदम सहयोगी श्रीमती आशा असाटी, श्रीमती नीलम पांडे, केएन सोमन, पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल, योगाचार्य रामकृपाल यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण पाल सिंह रवि राजा ने बताया कि अल्पविराम लेने के बाद उन्होंने किस तरह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और उसके बाद खुद में बदलाव आया।
पारिवारिक संबंधों को क्षमा मांगने और क्षमा कर देने के साथ सुधार पाए, कार्यस्थल पर हितग्राहियों के साथ अपने व्यवहार को ठीक किया, जातिगत भेदभाव को समझा और उसे खुद के आचरण से खत्म किया। इस दौरान अधिकारियों ने कुछ समय शांत रहकर अपने अंदर के विचारों को सुनने और लिखने का प्रयास किया।
No comments