पहाड़ की चट्टान फिसल कर घर में घुसी, खाट पर लेटे युवक हुआ घायल जिला अस्पताल में भर्ती--
गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कलानी निवासी संजय बरार उम्र 17 वर्ष पिता स्व भुल्ली बरार जब अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी पहाड़ के नीचे बने मकान पर पहाड़ पर से चट्टान बिजली की गड़गड़ाहट एवं वारिश के कारण पहाड़ से फिसल कर मकान में जा घुसी, जिससे 17 वर्षीय नाबालिक घायल हो गया, मकान में परिवार के और भी सदस्य रात्रि 8 बजे के दौरान घर पर थे ,जिसे हंड्रेड डायल की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है।।
No comments