कलेक्टर एवं एसपी ने छतरपुर, हरपालपुर, खजुराहो और राजनगर निकाय के मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण नगरीय निकायों के प्रथम चरण का शान्ति पूर्ण तरीके से जारी रहा मतदान
छतरपुर जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में 6 जुलाई को छतरपुर नगरपालिका एवं हरपालपुर, राजनगर व खजुराहो नगरपरिषद में पार्षद पद के लिए मतदान शांति पूर्ण तरीके से जारी रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा सघन रूप से मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया। इसी क्रम में कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से छतरपुर नगरपालिका एवं नगर परिषद हरपालपुर, खजुराहो एवं राजनगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। राजनगर में प्रेक्षक श्री मदन सिंह ठाकुर भी साथ रहे। कलेक्टर ने मतदान केंद्रो पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं मतदान प्रतिशत को जानकारी ली। उन्होंने आदर्श मतदान केंद्रों निरीक्षण किया। लोकतंत्र के उत्सव में आदर्श केंद्रों में आकर्षक सजावट की गई है और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जहाँ मतदाता सेल्फी लेकर सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। जिले के प्रथम चरण में चारों निकायों में शांति पूर्ण मतदान जारी रहा है।
No comments