ads header

Breaking News

व्यक्ति की पानी में तैरती हुई मिली लाश पुलिस जांच में जुटी

 छतरपुर में सिटी कोतवाली के अंतर्गत बड़े तालाब में एक 28 वर्षीय मोमोज विक्रेता की सव पानी में तैरता हुआ मिला

जानकारी के अनुसार छतरपुर के सिद्ध गणेश मार्ग कटरा मोहल्ला छतपुर

म्रतक गगन कालरा पिता पप्पू कालरा उम्र 28 वर्ष जो अपने घर से रात को 8:00 बजे आलू लेने के लिए निकला था उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा उसके बाद उसके परिजन उसे दादा ढूंढते रहे।

जिसका शव दोपहर को शहर के बड़े तालाब में तैरता हुआ मिला।

मृतक गगन कालरा छतरपुर के अंदर हटवारा के पास मोमोज का ठेला लगाता था उसके पिता छतरपुर के दूधनाथ मंदिर के पास में मोमोज का ठेला लगाते थे और बड़े भाई आकाश जोगिंदर पेट्रोल पंप के पास मोमोज क ठेला लगाते थे।

मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब से निकला कर बाहर रखवाया।


No comments