नागरिक देश के प्रति मौलिक कर्तव्य का पालन करें: प्रधान जिला न्यायाधीश विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न
छतरपुर शहर के नौगांव रोड स्थित एक निजि संस्थान में जिला विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री हृदेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में मूल अधिकार एवं कर्तव्य बताये गये है। नागरिक देश के प्रति मौलिक कर्तव्य का पालन करें।
संविधान में समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म, संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार दिया गया है। नागरिकों कर्तव्य में संविधान, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, परिवार संरक्षण तथा पशुओं एवं जीव जंतुओं के प्रति कर्तव्य दायित्व के पालन पर जोर दिया गया है। यहां पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा के सचिव सहित न्यायाधीशगण एवं निजी संस्थान के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments