पिपट थाना प्रभारी डीडी शाक्य और आरक्षक पर मारपीट के आरोप-- !! मतदान के दौरान ग्रामीणों को पीटा, घायल ग्रामीण पहुँचे छतरपुर SP कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर लगाई न्याय की गुहार--!!
छतरपुर। पिपट थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी डीडी शाक्य एवं आरक्षक गौरव तिवारी पर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करने के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 8 जुलाई को ग्राम डारगुवां में चल रहे मतदान के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने किसी विशेष मंशा के कारण मतदान केन्द्र से 100 मीटर दूर खड़े लोगों को लाठी-डण्डों से पीट दिया। कई लोगों को वोट डालने नहीं दिए गए। यहां तक की मतदानकर्मियों के भोजन का इंतजाम करने वाले महाराजा छत्रसाल स्वसहायता समूह के संचालक को भी पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से पीटा। गांव के शिवलाल अहिरवार ने बताया कि मतदान होने के बाद रात करीब 8 बजे पुलिस ने कई लोगों को टारगेट करते हुए बुरी तरह पीटा और उन्हें अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। इस मारपीट में गांव के कई लोग घायल हुए हैं।
No comments