ads header

Breaking News

जिले के शेष 6 निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न

 छतरपुर जिले के शेष 6 नगरीय निकायों में शुक्रवार 12 अगस्त को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न हुई। जिले की नगरपालिका छतरपुर के अध्यक्ष पद के लिये ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया एवं उपाध्यक्ष पद के लिये मिन्टू पंडा विकेन्द्र वाजपेयी को कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री संदीप जी आर द्वारा निर्वाचित घोषित किये गये तथा उन्हे निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया।

इसी प्रकार नगरपरिषद बक्स्वाहा के लिये अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती किरण सोनी और उपाध्यक्ष श्रीमती नीमा देवी सिंह लोधी, राजनगर के लिये अध्यक्ष पद हेतु जीतेन्द्र वर्मा और उपाध्यक्ष श्रीमती रानी रामप्रताप दीक्षित, चंदला के लिये अध्यक्ष पद हेतु शोभा खटीक, उपाध्यक्ष हर्षित शुक्ला, हरपालपुर के लिये अध्यक्ष पद हेतु अमित अग्रवाल सोंटू और उपाध्यक्ष रोशनी राजेन्द्र तिवारी तथा नगरपरिषद के लिये घुवारा के लिये अध्यक्ष पद हेतु गुड्डी जाहर सिंह और उपाध्यक्ष कुसुम को संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा निर्वाचित घोषित करते हुये निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गये।



No comments