ads header

Breaking News

बिना पेपर के परिवहन करने पर 6 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कलेक्टर के निर्देशन में हुई कार्यवाही एम्बुलेंस सहित समस्त वाहन संचालकों से कागजात के साथ परिचालन करने की अपील

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में आरटीओ दल द्वारा रविवार को छतरपुर शहर के महोबा रोड पर बिना पेपर के परिवहन करने पर 6 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया तथा संचालकों को हिदायत देते हुए कहा गया कि कृषि कार्य हेतु  रजिस्टर्ड ट्रेक्टर का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों में न करें। साथ ही एम्बुलेंस संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि जिला अस्पताल परिसर से 100 मीटर दूरी तथा निर्धारित जगह पर एम्बुलेंस खड़ी करें तथा परिचालन अधिकृत कागजात के साथ करें। इस दौरान श्री मनीष खरे और आरटीओ की उपस्थिति रही।


No comments