विशाल तिरंगा रैली का हुआ भव्य स्वागत
छतरपुर ,कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन और एसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में छतरपुर पुलिस द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा बुंदेलखंड का जलियांवाला बाग , चरण पादुका शहीद स्मारक सिंहपुर से प्रारंभ होकर हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा लगाने का संदेश देते हुये छतरपुर आगमन पर महोबा रोड विन्दरवासनी मन्दिर के पास पत्रकार सगठन आईसना के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत जैन बंटी भैया , टी डी चौधरी पत्रकार बीड़ी अनुरागी , ओमप्रकाश कोरी, मनोजकोरी ,मुकेश, पत्रकार बिरजेस रैकवार ,पत्रकार महेन्द विश्वकर्मा , मनोज विश्वकर्मा,रिटायर फ़ौजी व पत्रकार पी के वर्मा अशोक रिछारिया सुनील पण्डित ,अनिल पटेल , पत्रकार राममिलन चौरसिया ,रविंद विश्वकर्मा ,राकेस राजपूत, भावेश पण्डित, देवेन्द विश्वकर्मा महेस विश्वकर्मा राज चौधरी , मुन्नी लाल अनुरागी के द्वारा तिरंगा रैली का फूल मालाओ से तथा फूल बर्षा कर भब्य स्वागत किया गया
No comments