ads header

Breaking News

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा वृक्षमित्र अभियान के तहत विभिन्न जगह पौधारोपण किया

 विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शास.मिडिल स्कूल एवं शास.उच्च.माध्य. विद्यालय में 75 पौधे रोपे साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदरी की नवीन कार्यकरणी की घोषित हुई।


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदरी द्वारा वृक्षमित्र अभियान के तहत पौधरोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालथौन एसडीएम , मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री राजेश  मेहतेल, पार्षद सुरेन्द्र सिंह, विभाग संयोजक श्रीराम रिछारिया ने सरस्वती माँ मालार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मालथौन एसडीएम ने बताया पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता हैं, प्रकृति संरक्षण हेतु पेड़ पौधों की सुरक्षा, देख भाल कर एक आदर्श नगर बनाना हैं। श्रीराम रिछारिया ने बताया महाविद्यालय ,विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृक्षमित्र के रजिस्ट्रेशन कर पौधरोपण किये हैं पर्यावरण संरक्षण और बांदरी नगर की सुंदरता हेतु सभी युवा साथी को जागरूक रहना हैं। इसके पश्चात नगर इकाई की नवीन घोषणा हुई जिसमें नगर मंत्री मोहित चंदेल ,नगर उपाध्यक्ष भास्कर पटेल, प्रभांशु पाठक, प्रांजलि जैन, अनिल यादव ,नगर सहमंत्री पवन राय, रामभजन यादव,ज्योति श्रीवास्तव, नीतेश सेन, प्रांशु जैन ,नगर एस एफ डी प्रमुख आयुष प्रजापति, नगर एस एफ एस अमित नामदेव ,नगर क्रीड़ा प्रमुख मृतुन्जय प्रमुख , नगर कार्यकरणी सदस्य राहुल साहू, दीपक यादव, ऋषि विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र यादव,कार्यकर्ता अनुराग श्रीवास, शुभ मडोतिया,दीपक रजक, भीकम पटेल,हरिमिलन यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी



No comments