ads header

Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने निकले पैदल

 * मा. नरेंद्र मोदी जी* से उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देनेे पैदल यात्रा पर निकले आंध्र प्रदेश बड़वेल शहर से नई दिल्ली तक जा रहे हैं श्री वाई एस आर कडापा जिन्होंने अपनी यात्रा का शुभारंभ 17/07/2022 से किया एवं यात्रा का अंतिम पड़ाव  दिनांक 17/ 09/2022 को प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के  जन्मदिन  के पूर्व  मुलाकात कर बधाई देंगे जिन्होंने अपनी यात्रा 37 दिन में 1359 किलोमीटर बांदरी पहुंचकर कर ली हैं। शेष 700 किलोमीटर की यात्रा 19 दिन में पूरी करेंगे जिन्होंने आज नगर परिषद बांदरी में  रात्रिकालीन भोजन एवं रात्रि विश्राम किया। इस दौरान नगर परिषद बाँदरी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमति सुधा/विश्वनाथ सिंह ठाकुर* के द्वारा मुलाकात कर आगे की मंगलयात्रा की शुभकामनाएं दी औपचारिक चर्चा की गई।


अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी


No comments