पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मल्टीस्पेश्यलिटी हेल्थ चेकअप कैंप की सभी तैयारियां पूर्ण
*मेदॉंता की सर्व सुविधा युक्त बस में 6-7 अगस्त को होगा संपूर्ण इलाज *
*आठ प्रकार की जाँचें निःशुल्क होंगी: डॉ. राकेश मिश्र : *
सतना/नईदिल्ली 4जुलाई! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित मल्टीस्पेश्यलिटी हेल्थ चेक अप कैंप की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। हेल्थ चेक अप कैंप के संयोजक अर्जुन तिवारी ने बताया है कि 6-7 अगस्त को सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक देश के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेक अप होगा।विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के तनेजा जी, दमा एवं स्वास्थ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मित्तल जी, किडनी नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. केशव खैरा जी एवं महिला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती एम.आर. मजूमदार जी , न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सुनील प्रकाश जी, गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राहुल यादव जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार जी रहेंगे।किडनी संबंधी एवं मैमोग्राफी जांच के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
*मेदांता अस्पताल की टीम सतना में दो दिन 6-7 अगस्त को रहेगी और मंहगी जॉंचे निःशुल्क करेंगी डॉ. राकेश मिश्र *
पहला सुख -निरोगी काया
आपको विदित ही है कि मौक़े पर शिविर स्थल में पंजीयन नहीं हो पायेगा ऑनलाइन पंजीयन से भविष्य में मेदॉंता अस्पताल जाना पड़ा तो वहॉं पर इलाज में 15% तक की छूट मिलेगी।मेदांता अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध हैं ।
अर्जुन तिवारी ने आगे बताया है कि 6 अगस्त को प्रातः 9 बजे उद्घाटन समारोह होगा। शनिवार शाम 5:00 बजे सर्वाइकल कैंसर: समाधान एवं टीकाकरण विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है ।मुख्य वक्ता श्रीमती डॉक्टर सभ्यता गुप्ता अध्यक्ष स्त्री रोग विभाग मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम रहेंगी। शहर की महिलायें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर व्याख्यानमाला का लाभ उठाएं।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर सतना में मरीज़ों का पंजीयन आनलाइन हुआ है, वह बताये गये समय अनुसार ही पंहुचकर इलाज करायें।
No comments