स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण समारोह गरिमामय ढंग से मनेगा मुख्य समारोह प. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये गरिमामय ढंग से मनाया जाये। उन्होंने सोमवार को समीक्षा करते हुये कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी पूर्व के वर्षों के अनुसार उत्तरदायित्व निभाएं। वर्षा काल को देखते हुये समुचित टेंट व्यवस्था करें। शासकीय भवनों पर रोशनी लगाएं, मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर में होगा। शासकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल समतलीकरण व्यवस्थित रूप से हो। समारोह में चिकित्सा सुविधा के लिये डॉ. एवं दल मौजूद रहेंगे।
No comments