छात्रावास का शुभारंभ किया, बच्चों के साथ ली सेल्फी
मालथौन। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने शुक्रवार मालथौन के 100 सीटर बाबू जगजीवनराम बालिका छात्रावास का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्राओं के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री सिंह ने कहा कि छात्रावास में छात्राओं के रहने की बेहतर व्यवस्थाएं की गईं है। छात्रावास में रहकर छात्राएं अच्छे से पढ़ाई करें और देश एवं प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करें। इसलिए मंत्री भूपेन्द्र भैया ने अपने अथक प्रयासों से इस छात्रावास का निर्माण कराया है।
शुभारंभ अवसर पर छात्रावास वार्डन श्रीमती कमलेश यादव, डीके गुप्ता प्रधानाचार्य हाई स्कूल मालथौन, बीईओ अभय श्रीवास्तव, श्रीमती साहू, श्री खान सर, मालथौन क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित थीं।
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी
No comments