। श्रीराम लीला ।। (कथा स्वरूप)
प्रिय स्वजन,
जय श्री राम।
विगत वर्षों में पावन तीर्थ श्री अयोध्या जी के सरयू तट पर व श्रीराम नगरी ओरछा के कंचना घाट पर सफल अंतर्राष्ट्रीय रामलीला आयोजन के पश्चात इस वर्ष श्री राम कृपा से पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी के सानिध्य में एवं श्रद्धेय अजय भाई जी की विशिष्ट भावात्मक शैली में भारत के विभिन्न प्रदेशों के विद्यालय व गुरुकुल के छात्रों द्वारा श्रीराम लीला (कथा स्वरूप) का कलात्मक मंचन किया जा रहा है।
यह आयोजन आगामी 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2022 तक श्री गंगा तट, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) में होगा। श्री रामकथा की दिव्यता व रामलीला की भव्यता का समन्वय श्रीराम लीला के रूप में अद्भुत प्रेरक प्रसंग होगा।
बाल-युवा संस्कार योजना के अंतर्गत धर्म व राष्ट्रवाद को समर्पित हमारे इस रामकाज में आप सभी का स्नेह, सहयोग निरंतर बना रहे, ऐसी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है।
इस पावन आयोजन में देश विदेश के भक्तों सहित साधु-संतों व सामाजिक, धार्मिक राजनीतिक विशिष्ट विभूतियों की विशिष्टि उपस्थिति रहेगी।
संपूर्ण राम लीला का सीधा प्रसारण प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक विभिन्न टी.वी. चैनलों एवं अन्य संचार माध्यमों से होगा।
श्री गंगा जी की आरती, श्री राम लीला के दर्शनार्थ व देव भूमि उत्तराखण्ड में हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ दर्शन हेतु आपके आगमन की प्रतीक्षा सहित,
राम राम ।
शुभाकांक्षी
*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास *
No comments