ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देशानुसार तालाब का हटाया गया अतिक्रमण

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार शनिवार को एसडीएम लवकुशनगर श्री राकेश सिंह परमार द्वारा ग्राम प्रकाश बमौरी में बिदुआ तालाब के अगल बगल का अतिक्रमण जेसीबी के माध्यम से हटाया गया और बारिश का पानी भरने में रुकावट न हो जिस के लिए कैचमेंट एरिया को दुरुस्त किया गया। तालाब को सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार, खनिज अधिकारी व राजस्व टीम उपस्थित रही।


No comments