कलेक्टर के निर्देशानुसार तालाब का हटाया गया अतिक्रमण
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार शनिवार को एसडीएम लवकुशनगर श्री राकेश सिंह परमार द्वारा ग्राम प्रकाश बमौरी में बिदुआ तालाब के अगल बगल का अतिक्रमण जेसीबी के माध्यम से हटाया गया और बारिश का पानी भरने में रुकावट न हो जिस के लिए कैचमेंट एरिया को दुरुस्त किया गया। तालाब को सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार, खनिज अधिकारी व राजस्व टीम उपस्थित रही।
No comments