सागर लोकायुक्त की कार्यवाही*
नाम आवेदक:- शिवेंद्र कुमार चौरसिया,पूर्व cmho जिला टीकमगढ़।
आरोपी :- 1. श्रीमती विभूति अग्रवाल जिला कोषालय अधिकारी टीकमगढ़ ,2. शिवराम प्रजापति सहायक जिला कोषालय अधिकारी, टीकमगढ़,
घटनास्थल :- कार्यालय जिला कोषालय, कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़।
रिश्वत राशि :- 10,000/- रूपये ।
विवरण :- आवेदक के जी पी एफ,जी आई एस, ग्रेच्युटी बिल भुगतान करने के एवज में 10,000/- रिश्वत राशि लेते हुए आरोपीगण को रंगे हाथो पकड़ा गया। टीम :- Dsp राजेश खेड़े, निरीक्षक के पी बेन, निरीक्षक मंजू सिंह, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, विक्रम सिंह, राघवेंद्र सिंह टीम में शामिल थे।
एवं विपुस्था स्टाफ।
No comments