ads header

Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

 बाँदरी:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदरी द्वारा छात्रहित में सत्र 2021-22 बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के संबंध में पुनः मूल्यांकन हेतु अतिरिक्त संचालक श्री जीएस रोहित जी उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के नाम प्राचार्य महोदय बांदरी को ज्ञापन सौंपा। जिन छात्रों को उम्मीद से कम अंक प्राप्त हुए हैं उनके आधार पर आज प्राचार्य  को पुनः मुल्यांकन के लिए ज्ञापन दिया हैं इस दौरान बांदरी नगर मंत्री मोहित चंदेल, नगर उपाध्यक्ष भास्कर पटेल, अनिल यादव, नगर सहमंत्री नितेश सेन, शुभ मडौ़तिया, अजय सेन, अनुराग ठाकुर, आकांक्षा राजपूत, निशा यादव, रिंकि यादव, शिवानी यादव, ऋतिका राजा परमार, वर्षा यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी


No comments