ग्राम बारीखेड़ा के स्कूलों के बच्चों के मुंह का निवाला छीन रहा, सेल्समैन नंदू यादव।✍🏼✍🏼✍🏼
सरबई- आपको बता दें कि सरबई क्षेत्र के ग्राम पंचायत दादूताल अंतर्गत ग्राम बारीखेड़ा के माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय स्कूलों से एक मामला प्रकाश में आया है जहां शासन से मिलने वाले मध्यान्ह भोजन में घोर अनियमितताएं एवं लापरवाही सामने आई है। यहां खाना बनाने वाली रसोईया एवं स्कूल के बच्चों ने बताया कि यहां भरपेट बच्चों को भरपेट मध्यान्ह भोजन नही दिया जाता है। जब इस संबंध में जब मीडिया ने ग्राम बारीखेड़ा के ग्रामीणों एवं खाना बनवाने वाले समूह अध्यक्ष, रसोईया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कई माह का स्कूलों में राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले मध्यान्ह भोजन ग्राम पंचायत दादूताल के सेल्समैन नंदू यादव के द्वारा के द्वारा समय -समय पर हमें राशन उपलब्ध नहीं होता है।जिस कारण से हम खुद अपनी तरफ से बच्चों का मध्यान भोजन बनवाकर स्कूल भेजते हैं। स्कूल के बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान्ह भोजन के संबध में मध्यान्ह भोजन की मीडिया ने माध्यमिक शाला बारीखेड़ा ,शासकीय प्राथमिक शाला नईबस्ती की कुछ ऐसी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है की आपको देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या कहीं 1 से 2 किलो आलू और 500 ग्राम टमाटर में 39 बच्चों का पेट भर सकता है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और स्कूल के बच्चों के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है। लेकिन छतरपुर जिले के गौरिहार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बारीखेड़ा के स्कूलों में सब्जी, दाल मध्यान्ह भोजन में आधे से ज्यादा पानी और एक या दो दो रोटी यहां के स्कूलों के प्रति बच्चों के लिए खाने को मिलता है। आप ही बताइए स्कूल के बच्चों का पेट कैसे भर सकता है। जब इस संबंध में ग्राम पंचायत दादूताल के सरपंच से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यहां की सबसे बड़ी दयनीय समस्या यह है यहां के सेल्समैन नंदू यादव के द्वारा समय-समय पर राशन वितरण नहीं किया जाता जिस कारण यहां के समूह अध्यक्ष खुद अपनी तरफ से खाना बनवा कर और बच्चों को खिला रहे हैं। ग्राम पंचायत दादूताल के सरपंच ने बताया कि मैं एक नवनिर्वाचित सरपंच हूं लेकिन मैंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। ग्राम पंचायत दादूताल के सरपंच एवं ग्राम वासियों ने एक ग्राम पंचायत दादूताल के सरपंच एवं ग्राम वासियों का कहना है कि जब तक ग्राम पंचायत सेल्समैन नंदू यादव को कहीं और जगह स्थानांतरित नहीं किया जाता तो हमारे ग्राम में इसी प्रकार स्कूल के बच्चों के मुंह का निवाला छीना जाएगा। आखिरकार अब देखना यह होगा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मुंह का निवाला छीनने वाले ग्राम पंचायत दादूताल के ऐसे राशन वितरण करने वाले सेल्समैन व स्कूल के बच्चों के मुंह का निवाला छीनने वालों के ऊपर क्या कार्रवाई होती।
रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज सरबई से
No comments