बलात्कार के 05 वर्ष पुराने मामलें में फरार स्थाई वारंटी को नौगाॅव पुलिस ने दबोचा
नौगांव पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा द्वारा स्थाई वारंटियो की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के क्रम में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगाॅव द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी नौगाॅव शशांक जैन के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर हमराही बल की मदद से स्थाई वारंटी सियाराम अनुरागी पिता हल्काई अनुरागी निवासी बिलहरी थाना नौगाॅव को बस स्टैण्ड नौगाॅव से गिरफतार किया गया। फरार वारंटी 5 वर्ष से पुलिस को दे रहा था चकमा घटना दिनांक के दिल्ली में वर्ष 2017 से लगातार फरारी काट रहा था मुखबिर सूचना के आधार पर को आज दिनांक को किया गया गिरफ्तार !वारंटी उपरोक्त को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय नौगाॅव के प्र0क्र0-193/17 धारा 363,366,376 ता0हि0 में करीब 5 वर्ष से फरार था जिसे बाद गिरफतारी कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 संजय बेदिया थाना प्रभारी नौगाॅव, प्र0आर0 रामगोपाल पाल, भूपेन्द्र, आरक्षक हरदीन, धीरेन्द्र सिंह राजावत, आकाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments