ads header

Breaking News

17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होंगे रक्तदान शिविर कलेक्टर ने सभी से की रक्तदान करने की अपील

 कलेक्टर श्री संदीप जीआर की अध्यक्षता में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक लगाए जाने वाले रक्तदान कैम्पों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए प्रमुखता से शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों एवं आमजन से अपील की है की अधिक से अधिक रक्तदान करें। जिससे हम दूसरों को नया जीवन देने में सहायक होंगे। कलेक्टर श्री जीआर ने रक्तदान करने वालों की सराहना की है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समाजसेवी संस्थाएं जन अभियान परिषद, रक्तदान सेवा दल सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


17 सितंबर को जिला स्तरीय रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय में प्रातः 11:00 बजे एवं ब्लॉक स्तर पर बड़ामलहरा एवं नौगांव में लगाया जाएगा।


No comments