खण्ड स्तरीय बैठक एवं जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर 2 सीएमओ को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में बड़मलहरा एवं लवकुशनगर नगर परिषद सीएमओ को संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता के आयोजित खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक व जनसुनवाई में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संबंधित एसडीएम ने बताया कि 6 सितंबर 2022 को बड़ामलहरा नगर परिषद में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें श्री श्यामसुन्दर तिवारी सीएमओ नप बड़ामलहरा बगैर पूर्व कोई सूचना के अनुपस्थित रहे। जो वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना है। जिस कारण संबंधित को दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार श्री मिथलेश दुबे सीएमओ नप लवकुशनगर को प्रत्येक मंगलवार को उप-खण्ड स्तरीय जनसुनवाई तहसील कार्यालय में उपस्थित होने लेख किया गया था परंतु 6 सितंबर 2022 को आयोजित जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे। इनके द्वारा जनसुनवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीे ली जा रही है। इनका यह कृत्य पदीय कर्तव्यों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के नियम (1) (2) (3) के अंतर्गत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। क्यों इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जिससे कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
No comments