दयोदय गौशाला छतरपुर में दयोदय महासंघ से प्राप्त वैक्सीन 200 पशुओं को लगाई गई
मैं दयोदय गौशाला छतरपुर से अरविंद जैन दयोदय महासंघ के प्रयास से आज हमें वैक्सीन प्राप्त हो गई है कल हम वैक्सीन लगवा लेंगे जो काम सरकार नहीं कर पाई वह काम हमारे दयोदय महासंघ के पदाधिकारियों ने करा दिया निश्चित ही वे बधाई के पात्र हैं यह प्रमाण पत्र है कि वह जीव दया के लिए कितने सजगता से सरलता से विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं
No comments