पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन सागर के मार्गदर्शन पुलिस उप - महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर के दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नेत्रत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पर्यवेक्षण में
थाना यातायात एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त चलानी कार्यवाही में हाईवे पर इंटरसेप्टर एवं स्पीड राडार के माध्यम से चेकिंग लगाकर गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई की गई साथ ही बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 7 वाहन चालकों एवं कांच पर ब्लैक फिल्म का उपयोग करने वाले 2 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई इस प्रकार से कुल 29 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर ₹26'500/- का समन शुल्क वसूला गया ।उपरोक्त कार्यवाही में थाना यातायात का बल उपस्थित रहा।
विदित हो कि बागेश्वर धाम आने जाने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण नेशनल हाईवे पर वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही थी जिसमें अधिकांश प्रकरण तेज गति से वाहन चलाने के कारण घटनाएं घटित होने की जानकारी निकल रही थी इस कारण उपरोक्त कार्रवाई संयुक्त रूप से की गई यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे
No comments