ads header

Breaking News

लापरवाही बरतने पर विभिन्न अधिकारियों को नोटिस जारी समयसीमा में शिकायतों का करें निराकरण करने के निर्देश

 कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने टीएल बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिक समय तक शिकायतों को लंबित रखने तथा निराकरण नहीं करने पर सीईओ जनपद लवकुशनगर, बक्स्वाहा, बिजावर तथा जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक अक्षय ऊर्जा (लंबित प्रकरणों के संबंध में), पीएचई तथा एलडीएम को कारण बताओ नोटिस तथा समस्त तहसीलदारों की वेतन काटने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से शिकायतों को लंबित न रखें और तथ्यात्मक निराकरण करें।


No comments