घायल गोवंश का उपचार कर किया गौअस्पताल में एडमिट अब होगा उपचार और देख रेख गौ सेवा परिवार के रविराज के निगरानी में
#छतरपुर // #गौअस्पताल छतरपुर में इन दिनों बरसात के चलते जहां गौवंश सड़कों पर बैठ जाते हैं वहीं वाहन चालक अनदेखा करते हुए उनको एक्सीडेंट कुचल देते हैं जहां घायल अवस्था में वह तड़पते हैं या तो समय पर उपचार न मिलने के कारण मृत हो जाते हैं लेकिन कुछ लोग मानवता दिखाते हुए इन गोवंश को या तो गौ सेवक को सूचना देकर उपचार करवाते हैं या फिर गौशाला या उपचार केंद्र भेज देते है
वही कल रात्रि 12:00 बजे सागर रोड पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन द्वारा एक नंदी महाराज का एक्सीडेंट कर घायल कर दिया जिसमें उनके के तीनों पैर टूट गए एवं
छतरपुर से महोबा मार्ग पर ग्राम निवारी में एक गौ माता के बछड़े का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में घायल हो गया था जिसका पैर टूट गया था हड्डी बाहर निकली थी और कीड़े पड़ गए थे जिनको आज गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी कमलेश साहू जी के द्वारा सूचना मिलने पर गौ सेवा परिवार टीम ने पहुंचकर उपचार किया एवं हरिओम गो सेवा केंद्र भेजा।।
वही छतरपुर से सागर रोड पर ग्राम ढारारी में अज्ञात वाहन द्वारा एक गौ माता का एक्सीडेंट कर दिया जिसमें उनका पैर फैक्चर हो गया हड्डी बाहर निकल आई खून बह रहा था स्थानीय लोगों के सहयोग से गौ सेवा परिवार के गौ अस्पताल में भेजा गया जहां गौ सेवक रविराज सिंह और टीम के द्वारा उनका उपचार निरंतर जारी है।।
सेवा में उपस्थित गौ सेवक।।
गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी श्रीमान कमलेश साहू जी एवं उनकी टीम ग्राम कुर्रहा से सतेंद्र पाठक जी ,सोम सोनी जी,कार्तिक राजा, प्रेम ठाकुर,विजय राज ,सोनू सेन,जितेंद्र अनुरागी(जीतू ) , विशाल विश्वकर्मा (छोटू भाई) कमलेश यादव,
No comments