ads header

Breaking News

थाना ओरछा रोड की बड़ी कार्रवाई कॉमबिंग गश्त में पकड़ाए बड़ी संख्या में वारंटी

 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर रेंज श्रीमान अनुराग एवं श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय छतरपुर रेंज श्री विवेक राज सिंह जी के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा जी के नेतृत्व में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में, विगत रात्रि में कॉम्बिंग गश्त का अभियान चलाया गया था । जिसमें थाना प्रभारी ओरछा रोड अभिषेक चौबे को निर्देशित किया गया था कि अलग-अलग टीमें बनाकर लंबे समय से फरार आरोपियों, वारंटीयों को पकड़ना है तथा गुंडे बदमाशों की चेकिंग करना है। इसी के तहत ओरछा रोड पुलिस द्वारा एक ही रात में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी संख्या में लंबे समय से फरार आरोपियों वारंटीयों की गिरफ्तारी करने में अप्रत्याशित सफलता मिली है ओरछा रोड पुलिस द्वारा एक ही रात में 9 गिरफ्तारी वारंट, 12 जमानती वारंट एवं 18 समन तामील किए गए, साथ ही अवैध शराब का विक्रय करते हुए भी आरोपी नंदकिशोर तिवारी पिता जमुना प्रसाद तिवारी निवासी मलपुरा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 21 क्वार्टर अवैध शराब मिली है। थाना ओरछा रोड पुलिस को थाना के अपराध क्रमांक 126/22 धारा 452, 323, 294, 506, 34 भादवि के प्रकरण में लंबे समय से फरार आरोपी मुलायम यादव नि धामची, शिवेंद्र यादव नि खंडेवरा, एवं अनिल यादव नि ग्राम नरवार, अजनर  की गिरफ्तारी करने में भी सफलता मिली है। इस दौरान 4 गुंडा एवं 3 निगरानी बदमाशों को भी चेक किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना ओरछा रोड पुलिस के थाना प्रभारी अभिषेक चौबे,एएसआई गोकुल सिंह मरावी, शिशुपाल घोष, मंशाराम राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेश बागरी, शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक पुष्पेंद्र,देव, हृदेश, गुलाब, जयदीप, शैलेंद्र, संजीव और भगवानदास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments