भारतीय स्वच्छता लीग में खजुराहो को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार कलेक्टर के निर्देशन में की गई स्वच्छता एक्टिविटी में मिला पुरस्कार
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो को भारतीय स्वच्छता लीग में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत भारतीय स्वच्छता लीग (आईएसएल) में 1850+ 15 से 25 आबादी वाले शहरों में किये गए मूल्यांकन उपरांत खजुराहो को अवार्ड प्राप्त हुआ है। इन एक्टिविटी में शहर के प्रेमसागर तालाब में चलाए गए सफाई अभियान, पश्चिमी मंदिर समूह तथा पूर्वी मंदिर समूह के आस पास पलोग रन एवं विभिन्न एक्टिविटी के जरिये सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने खजुराहो नगरपरिषद एवं सहयोग संस्थाओं को खजुराहो को स्वच्छ बनाने में सहभागिता करने पर सभी खजुराहो वासियों को बधाई देते हुए अपने शहर को हमेशा स्वच्छ रखने की अपील की है।
No comments