ads header

Breaking News

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार अनुभाग छतरपुर अंतर्गत घटित प्राकृतिक आपदा पानी में डूबने, सर्पदंश, आकाशीय बिजली से मृत व्यक्तियों के निकटतम वारसानों को आरबीसी 6-4 के तहत अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

एसडीएम छतरपुर श्री विनय द्विवेदी ने बताया कि सर्पदंश से मृत्यु होने पर मृतक माही पुत्री प्यारेलाल बरार उम्र 7 वर्ष निवासी ग्राम बरा, जानकी उर्फ नौनी कुशवाहा पत्नि पुन्ना उम्र 93 वर्ष निवासी ग्राम लहेरा, शीतल राजपूत पिता गयाप्रसाद राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मातगुवां एवं आकाशीय बिजली गिरने से मृतक सुकरती पत्नि रमौला काछी निवासी ग्राम कीतपुरा, सुन्दर तनय बटन रैकवार निवासी ग्राम खरका और पानी में डूबने से मृतक सचिन कुशवाहा तनय रमेश कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी छत्रसाल नगर छतरपुर, तहसील छतरपुर के वैध संबंधित वारिसों को 4-4 लाख रुपये के मान से अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


No comments