ads header

Breaking News

डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए जिले में हो रहा दवा का छिड़काव कलेक्टर के निर्देश पर लोगों को किया जा रहा जागरूक

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में छतरपुर जिले में डेंगू, मलेरिया व मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मलेरिया दलों द्वारा सर्वे करते हुए पानी के भराव वाली जगह टंकियों, कूलरों, टायरों, नालियों, बर्तनों, नालियों आदि स्थानों पर पानी को खाली करते हुए मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में बकायन खिड़की, ग्राम पंचायत पुछी एवं रोरा में दल द्वारा मलेरिया किट से बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की गई एवं दवा का छिड़काव करते हुए ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव की जानकारी दी गई और सर्वे करते हुए बर्तनों एवं टंकियों में कई दिनों से भरे हुए पानी को जरूरी समझाइस देते हुए खाली कराया गया और मच्छरों से पूरी तरह बचाव करने मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह  दी गई।





No comments