ads header

Breaking News

मनकारी गांव में हर घर नल से पहुंचा जल कलेक्टर ने जनपद सीईओ और पीएचई विभाग को दिए विशेष निर्देश

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के  शनिवार को भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में महाराजपुर तहसील के मनकारी गांव में ग्रामीणों को सुलभ हुआ नल से जल। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री जीआर द्वारा गांव की पानी की टंकी की सफाई कराते हुए, निर्बाध रूप से तत्काल जल सप्लाई शुरू कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। कलेक्टर द्वारा जनपद सीईओ एवं पीएचई विभाग को गांवों में बाधित पेय जल व्यवस्था को चेक करते हुए एवं समस्त पानी की टंकियों की सफाई कराते हुए हर-घर नल से जल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि जहाँ जहाँ पाइप लाईन डालने का कार्य चल रहा है उसे गुणवत्ता के जल्द पूरा करें।






No comments