मनकारी गांव में हर घर नल से पहुंचा जल कलेक्टर ने जनपद सीईओ और पीएचई विभाग को दिए विशेष निर्देश
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के शनिवार को भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में महाराजपुर तहसील के मनकारी गांव में ग्रामीणों को सुलभ हुआ नल से जल। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री जीआर द्वारा गांव की पानी की टंकी की सफाई कराते हुए, निर्बाध रूप से तत्काल जल सप्लाई शुरू कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। कलेक्टर द्वारा जनपद सीईओ एवं पीएचई विभाग को गांवों में बाधित पेय जल व्यवस्था को चेक करते हुए एवं समस्त पानी की टंकियों की सफाई कराते हुए हर-घर नल से जल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि जहाँ जहाँ पाइप लाईन डालने का कार्य चल रहा है उसे गुणवत्ता के जल्द पूरा करें।
No comments