ग्रामीण क्षेत्रों में करें मॉर्निंग फॉलोअप लोगों को खुले में शौच जाने से समझाइश देकर रोकें
कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी समीक्षा करते हुए विशेष रूप से लवकुशनगर, चंदला, नौगांव व हरपालपुर जनपद सीईओ व संबंधित एसडीएम और स्वच्छता से संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशत देते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में मॉर्निंग फोलॉअप करें और खुले में शौच करने वाले लोगों को शौचालयों का प्रयोग करने की समझाइश दें तथा जागरूकता मुहीम चलाएं। उन्होंने कहा कि गांव में एक जगह जल भराव न हो इसकी व्यवस्था करें। उन्होंने जिला स्वच्छता अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बमीठा से खजुराहो जाने वाला मार्ग का प्रवेश द्वार पर पूर्णतः स्वच्छ रहे, वहां एक सफाईकर्मी को नियुक्त करें तथा आसपास दुकानदारों को कचरा डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित करें।
No comments