ads header

Breaking News

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने चौपाल लगाकर सुलझायीं जनता की समस्याएं-- हमा में समाज भवन निर्माण, खौंप में हैण्डपंप लगवाने की घोषणा--

 छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया द्वारा चलाए जा रहे सेवा चौपाल अभियान के अंतर्गत गुरूवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हमा खौंप, बड़ेरापुरवा, ललनजूपुरवा, सरानी, काछनपुरवा एवं पलौठा में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुलझाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आम जनता ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें वृद्धावस्था पेंशन, बिजली संकट, जल संकट, गरीबी रेखा के राशन कार्ड से जुड़े अनेक आवेदन सौंपे। विधायक ने अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया तो वहीं कई आवेदनों पर कार्यवाही के लिए प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री चतुर्वेदी ने ग्राम हमा में अहिरवार समाज एवं कुशवाहा समाज के लिए समाज भवन निर्मित कराने की घोषणा की। इसी तरह ग्राम खौंप में एक हैण्डपंप लगवाने का ऐलान भी किया। इन चौपालों के दौरान रामचरण यादव, भगवतशरण रावत, सियाराम रावत, सुंदर रैकवार, शिवप्रताप सिंह, अवधेश सोनकिया, पवन रावत, देवेन्द्र अरजरिया, कपिल रिछारिया, दीपांशु यादव, इसरार खान, गजेन्द्र सिंह बुन्देला, ब्रजेन्द्र सिंह, ब्रजेश तिवारी, चन्द्रभान रावत, मुकेश यादव, विजय दुबे, सज्जू महाराज, मोतीलाल रैकवार, नीरज रावत, देवेन्द्र मिश्रा सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।







No comments